टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट बनाने वाली निकी डाट एआई में निवेश किया है। टाटा 2 साल में 25 से ज़्यादा स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं। कंपनी ने बताया कि मौजूदा निवेशक रॉनी स्क्रूवाला की यूनीलेज़र ने भी निवेश किया है। हालांकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।