कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म 'फिरंगी' को लेकर कहा है, "मैं तब मानूं अगर रमेश सिप्पी जिन्होंने शोले बनाई थी, वह क्रिटिसाइज़ (आलोचना) करते हैं...आजकल कोई भी क्रिटिक बन जाता है।" उन्होंने कहा, "हो सकता है कि उसको (क्रिटिक) गंदी फिल्में देखना पसंद हो, तो उसको लगा कि यह क्या साफ-सुथरी फिल्म है? हीरो ने हीरोईन का हाथ नहीं पकड़ा।"