भोपाल (मध्य प्रदेश) में कुछ संगठनों द्वारा लगवाए गए पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे से पहले उन्हें 'राम भक्त' बताते हुए लिखा है, "(राहुल) सर्वसम्मति से अयोध्या में राम मंदिर बनवाएंगे।" वहीं, पोस्टर में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'हनुमान व गौभक्त' बताया गया है। राहुल 8 फरवरी को भोपाल का दौरा करेंगे।