केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण पर कहा, "राहुल ने पंजाबियों को नशेड़ी कहा था इसलिए मैंने पूछा था कि वह आज क्या खाकर आए हैं। लेकिन उन्हें बस मुस्कराना दिखा।" दरअसल, राहुल ने भाषण में कहा था कि एनडीए के कुछ नेता भी उनके भाषण पर मुस्करा रहे थे।