अभिनेता अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म 'पैडमैन' का नया गाना 'हूबहू' रिलीज़ हो गया है। गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया और कंपोज़ किया है जबकि इसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। ट्विंकल खन्ना द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन 'पा' जैसी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके आर. बाल्की करेंगे।