मध्य प्रदेश सरकार ने रीवा में 750 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का मेगा सोलर प्लांट लगाने के लिए रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (वर्ल्ड बैंक ग्रुप का सदस्य) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रीवा जिले की गुढ़ तहसील में करीब ₹4500 करोड़ की लागत से लगने वाला यह संयंत्र 1500 हेक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्र में फैला होगा।