Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लालू ने दिया था शादी में ₹1000 का शगुन, सुशील मोदी ने किया दान
short by आशुतोष कुमार पाण्डेय / on Tuesday, 5 December, 2017
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा उनके बेटे की शादी में शगुन के तौर पर दिए ₹1000 को सामाजिक संस्था 'दधीचि देहदान समिति' को दान दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनके किसी उपहार को न स्वीकारने के संकल्प के बावजूद कुछ अतिथि उन्हें शगुन देकर चले गए थे।
read more at Twitter