Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लोगों की जासूसी के लिए डिवाइसेज़ का प्रयोग कैसे करती है सीआईए?
short by श्वेता वत्स / on Friday, 10 March, 2017
विकिलीक्स के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'सीआईए' स्मार्ट टेलीविज़न और स्मार्टफोन से नागरिकों की जासूसी करती है। बतौर विकिलीक्स, यूज़र्स के डिवाइसेज़ बंद होने के बावजूद 'Fake-off' मैकेनिज़्म से सीआईए एलईडी लाइट नियंत्रित कर उनकी बातचीत सुनती रहती है। सीआईए हत्या के लिए इंटरनेट-कनेक्टेड कंप्यूटर कारों का इस्तेमाल करती है और फिर उसे दुर्घटना का रूप दे देती है।
read more at RT