अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत आए नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना पर कहा है कि इस संबंध में नेपाल का रुख साफ है और वह तटस्थ है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों देशों में आपसी समझ, सहयोग और विश्वास की भावना होना ज़रूरी है।