भारतीय वायुसेना के उप-प्रमुख एयर मार्शल एस.बी. देव ने बुधवार को दुर्घटनावश अपनी जांघ में गोली मार ली जिसके बाद उन्हें दिल्ली के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बतौर रिपोर्ट्स, देव के पैर की सर्जरी भी की गई है। 15 जून 1979 को बतौर फाइटर पायलट कमीशन हुए देव ने जुलाई में उप-प्रमुख का पदभार संभाला था।