Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
विदेशी मुद्रा भंडार $411 अरब के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा
short by रौनक राज / on Saturday, 13 January, 2018
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 5 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $1.75 अरब बढ़कर $411.12 अरब के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, यूरो, डॉलर, पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं में रखे जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स $2.04 अरब बढ़कर $387.14 अरब रहे जबकि स्वर्ण आरक्षित भंडार $29.4 करोड़ घटकर $20.42 अरब रह गया।