भानु प्रताप शर्मा बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के नए चेयरमैन होंगे जो विनोद राय की जगह लेंगे। शर्मा फिलहाल डीआरडीओ के रिक्रूटमेंट ऐंड असेसमेंट सेंटर के चेयरमैन हैं। इसके अलावा क्रेडिट सुईस इंडिया के पूर्व एमडी वेदिका भंडारकर, एसबीआई के पूर्व एमडी पी. प्रदीप कुमार और क्रिसिल के एमडी प्रदीप शाह को बीबीबी का सदस्य नियुक्त किया गया है।