देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की खबरों का खंडन किया है। प्रेमजी ने कहा कि ऐसी खबरें आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण हैं। गौरतलब है कि मीडिया में खबरें थीं कि प्रेमजी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट बैंकों से संपर्क किया है।