अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि उनकी विलेन का किरदार करने की बहुत इच्छा है। उन्होंने कहा, "जब मैंने हॉलीवुड फिल्म 'गॉन गर्ल' देखी तो मेरी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि क्या कोई मेरे लिए यह फिल्म बना सकता है...मैंने अपने दोस्त अभिषेक से कहा कि वह इस फिल्म को लिखे।" गौरतलब है, 'गॉन गर्ल' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।