कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को विश्व बैंक की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस-2018' सूची जारी होने के बाद कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस रिपोर्ट से वास्तविकता छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जेटली जी इससे ज़मीनी हकीकत नहीं बदलेगी।'' गौरतलब है कि इस सूची में भारत पहली बार शीर्ष 100 देशों में शुमार हुआ है।