अमेरिकी राज्य एरिज़ोना में बिजली लाइन के 30 फीट ऊंचे खंभे से एक बिल्ली को बचाए जाने का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। जिप्सी नाम की बिल्ली बिजली के खंभे पर तीन दिनों तक फंसी रही और इसे सोमवार को बचाया गया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने सीढ़ी से खंभे पर चढ़कर बिल्ली को बचाया।