वेटलिफ्टर दीपक लाथर ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन पुरुषों की 69 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में कुल 295 किलोग्राम वज़न उठाकर कांस्य पदक जीत लिया है। इस पदक के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में चार पदक जीत लिए हैं। 18 वर्षीय लाथर ने स्नैच में 136 किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क में 159 किलोग्राम वज़न उठाया।