रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने प्लैटफॉर्म के लिए वॉयस और वीडियो कॉल फीचर पर काम कर रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, इंस्टाग्राम के कोड में 'कॉल' के लिए 'फोन' और वीडियो कॉल के लिए 'कैमरा' आइकन का इस्तेमाल हुआ है। यह फीचर इंस्टाग्राम की इन-बिल्ट मेसेजिंग सर्विस 'डायरेक्ट' में शामिल किया जा सकता है।