व्हॉट्सऐप ने आईओएस प्लेटफॉर्म पर इन-ऐप कैमरा के लिए 'नाइट मोड' फीचर शुरू किया है। व्हॉट्सऐप पर कम रोशनी में की जाने वाली फोटोग्राफी को यह फीचर बेहतर बनाता है। व्हॉट्सऐप कैमरा ऑन होते ही ऊपर की ओर फ्लैश आइकन के बगल में मून (चांद) आइकन दिखता है जिस पर टैप कर 'नाइट मोड' ऑन किया जा सकता है।