कंगना रनौत ने पुलवामा हमले पर कहा है, "अभी हमें अहिंसा-शांति पर भाषण देने वालों को मुंह काला कर, गधे पर बैठाकर सड़कों पर थप्पड़ मारने चाहिए।" शबाना आज़मी-जावेद अख्तर द्वारा पाकिस्तानी इवेंट कैंसिल करने पर उन्होंने कहा, "...ये 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के समर्थक हैं...जब पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध है तो वहां कार्यक्रम करने का तुक क्या है?"