अभिनेता शाहरुख खान ने बताया है कि उन्होंने संगीतकार प्रीतम को फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से पहले गिटार गिफ्ट किया था। शाहरुख ने लिखा, ''बदले में उन्होंने मुझे जब हैरी मेट सेजल का बेहतरीन संगीत दिया।'' इसके जवाब में प्रीतम ने ट्वीट किया, ''इस अच्छाई को आगे बढ़ाते हुए, मैं इस गिटार को चैरिटी के लिए नीलाम करूंगा।''