फिल्म 'पद्मावती' को लेकर हो रहे विवाद के बीच राजपूत संगठन करणी सेना के राजस्थान यूनिट के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने कहा है कि वह शूर्पणखा की तरह दीपिका पादुकोण की 'नाक काटने' से भी संकोच नहीं करेंगे। गौरतलब है कि दीपिका कह चुकी हैं कि इस फिल्म को रिलीज़ होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।