जापानी कंपनी तोशिबा की न्यूक्लियर इकाई वेस्टिंगहाउस द्वारा खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए याचिका दायर करने के बाद एक शेयरधारक ने कंपनी मीटिंग में कहा कि तोशिबा हंसी का पात्र बन कर रह गई है। हालांकि, इस नुकसान की भरपाई के लिए शेयरधारक 'NAND' फ्लैश मेमोरी यूनिट की हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाने के लिए राज़ी हो गए हैं।