श्रीलंका ने कोलंबो में 14-15 मई को चीन की पनडुब्बी खड़ी करने का निवेदन ठुकरा दिया है। इससे पहले, 2014 में श्रीलंका द्वारा एक चीनी पनडुब्बी को खड़ा करने की इजाज़त देने पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन (11-12 मई) के श्रीलंका दौरे पर हैं।