Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सचिन बंसल, सॉफ्टबैंक ने फ्लिपकार्ट में अपने शेयर वॉलमार्ट को बेचे
short by रौनक राज / on Thursday, 10 May, 2018
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कंपनी में अपनी पूरी 5.5% हिस्सेदारी अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट को करीब ₹6,709 करोड़ में बेच दी है। इसके अलावा, जापानी सॉफ्टबैंक ग्रुप ने फ्लिपकार्ट में अपनी कुल 20% हिस्सेदारी ₹26,898 करोड़ में और दक्षिण अफ्रीकी नैस्पर्स ग्रुप ने अपनी पूरी 11.18% हिस्सेदारी ₹14,793 करोड़ में बेचने की पुष्टि की है।
read more at Livemint