बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है, "प्रधानमंत्री जी, लोगों की समस्याओं पर तुरंत काम करने की ज़रूरत है...नहीं तो चिड़िया चुग जाएगी खेत।" उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पटना साहिब की जनता ईंधन कीमतों, किसान हड़ताल, असफल कश्मीर नीति और उप-चुनावों की हार को लेकर सवाल उठा रही है, 2019 में बीजेपी इन्हें क्या जवाब देगी?