समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों वाली पहली नौकायान 'तारिणी' 5 देशों की परिक्रमा कर सोमवार को स्वदेश लौट आई। गोवा तट पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकायान का स्वागत किया। गौरतलब है कि सितंबर 2017 को रवाना हुई इस महिला टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी कर रही थीं।