भारतीय सेना ने ट्वीट किया है, "...सरहद है महफूज़ हमारी अपने वीर जवानों से। लिखते हैं इतिहास नया नित जो अपने बलिदानों से।" एक अन्य ट्वीट में सेना ने लिखा, "आज सिंधु ने विष उगला है, लहरों का यौवन मचला है। आज हृदय में और सिन्धु में साथ उठा है ज्वार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।"