जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा इंडिया' ने सलमान खान को मिली ज़मानत पर कहा है, "सलमान स्टार लाइफ में वापसी करने के लिए घर चले गए जबकि हिरणों को ज़िंदगी गंवानी पड़ी।" पेटा इंडिया ने एक केस का हवाला देते हुए कहा कि एक लंगूर को मारने के दोषी की रिकॉर्ड 5 बार ज़मानत खारिज हुई थी।