अभिनेता सलमान खान ने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वह हमेशा याद आएंगे। तस्वीर में सलमान माथे पर चश्मा लगाए खड़े हैं जबकि विनोद मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान ने विनोद के साथ फिल्म 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'दबंग 2' में काम किया था।