आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' का तीसरा 'बिहाइंड द सीन' वीडियो जारी हुआ है जो साक्षी तंवर और उनके किरदार के बारे में है। साक्षी इसमें बता रही हैं कि उन्हें दंगल के लिए आया फोन मज़ाक लगा था। वहीं आमिर बता रहे हैं कि उन्हें साक्षी को फिल्म में लेने का आइडिया उनकी मां की वजह से आया था।