करीबन 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि में सस्टेनेबल खेती कर सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह ऑरगेनिक राज्य बन गया है। 12 साल पहले पवन चामलिंग के नेतृत्व वाली सरकार ने सिक्किम को ऑरगेनिक खेती वाला राज्य बनाने की घोषणा राज्यसभा में की थी। इसके तहत खेती के लिए केमिकल खाद के इस्तेमाल और बिक्री को बैन कर दिया गया था।