मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सितंबर में गांधीनगर (गुजरात) में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रख सकते हैं। आबे 12-14 सितंबर तक भारत में रहेंगे। यह परियोजना 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है और जापानी टेक्नोलॉजी से बनने वाली इस 505 किलोमीटर लंबी परियोजना की लागत ₹1 लाख करोड़ आएगी।