सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'सुलतान' का गाना 'जग घुमया' का फीमेल वर्ज़न रिलीज़ हो गया है। अनुष्का शर्मा पर फिल्माए गए इस गाने को नेहा भसीन ने गाया है। इससे पहले यह गाना राहत फतह अली खान और सलमान की आवाज़ में भी जारी किया जा चुका है। फिल्म 'सुलतान' 6 जुलाई को रिलीज़ होगी।