Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
‘सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’ जुलाई से होगा शुरु
short by शेफाली जैन / on Wednesday, 29 June, 2016
यशराज फिल्म्स का ‘वाय-फिल्म्स’ जुलाई से अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया कार्यक्रम ‘सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’ शुरु करने जा रहा है। कार्यक्रम के निर्माता-निर्देशक आशीष पाटिल के मुताबिक, इसमें कंडोम, समलैंगिकता जैसे ‘वर्जित विषयों’ को बंद दरवाज़ों से बाहर लाने का प्रयास है और इसे बेहद साफ-सुथरे तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।