सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने सेना को खुली छूट देने और 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। सुहाग ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और उनके कार्यकाल में सेना ने अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया।