सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'इत्तेफाक' का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में एक ही रात माया (सोनाक्षी) के पति और विक्रम (सिद्धार्थ) की पत्नी का कत्ल होता है, जिसकी जांच पुलिस ऑफिसर देव (अक्षय खन्ना) कर रहे हैं। माया और विक्रम घटना वाली रात की 2 अलग-अलग कहानियां सुनाते हैं। 'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज़ होगी।