एप्पल ने अपनी स्मार्ट वॉच के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी पेटेंट कराई है जो स्किन कैंसर, सनबर्न या झुर्रियां रोकने में मददगार साबित हो सकती है। बतौर पेटेंट, इसमें सूर्य की रोशनी डिटेक्ट करने के लिए यूवी (पराबैंगनी) लाइट सेंसर सिस्टम होगा। यह सिस्टम यूज़र्स को अलर्ट भेजकर बताएगा कि वे कितने समय तक पराबैंगनी किरणों के संपर्क में रहे।