जर्मनी की एक स्टार्टअप कंपनी ने हाथ के आकार की 'डॉल्फी' नामक मशीन तैयार की है जिससे उल्ट्रासॉनिक तकनीक द्वारा कपड़े साफ हो सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इससे 30-40 मिनट में कपड़े साफ हो जाएंगे और यह वॉशिंग मशीन से 80% कम बिजली पर चलेगी। 'डॉल्फी' की कीमत $109 (करीब ₹7400) रखी गई है।