टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साइबॉर्ग (रोबोट) ड्रैगन बनाने वाले ट्वीट पर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (जीओटी) के आधिकारिक अकाउंट ने लिखा, "हाउस टारगेरियन (जीओटी में ड्रैगन फैमिली) के सामने घुटने टेको।" इसके बाद मस्क ने लिखा, "मुझे स्पेस लेज़र (हथियार) इस्तेमाल करने पर मजबूर मत करो।" गौरतलब है कि मस्क आग फेंकने वाला डिवाइस (फ्लेमथ्रोअर) पेश कर चुके हैं।