ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद से 53,973 गांवों को खुले में शौच के चलन से मुक्त घोषित किया गया है। वहीं, इस दौरान ग्रामीण स्वच्छता में 9.48% सुधार आया और 31 मार्च 2016 तक ग्रामीण स्वच्छता कवरेज बढ़कर 51.53% रही। इस दौरान 182.62 लाख शौचालय भी बनाए गए।