भारत की आज़ादी के साथ ही 15 अगस्त 1947 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में पहली सरकार बनी। सरकार में पहली महिला मंत्री राजकुमारी अमृत कौर थीं जिन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया था। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग व आपूर्ति मंत्री बने और डॉ. भीमराव अंबेडकर को कानून मंत्रालय सौंपा गया था।