टेस्ला द्वारा पहली बार Model 3 कार का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के बाद सीईओ एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को ईमेल में लिखा है, "मुझे लगता है कि अब हम असली कार कंपनी बन गए हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "...आपके साथ काम करने से अधिक गर्व की बात कुछ और नहीं हो सकती...कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए शुक्रिया।"