हर्षवर्धन कपूर ने बहन सोनम और रिया कपूर पर पिछले बयान को लेकर सफाई देते हुए ट्वीट किया है, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। इसे गलत तरीके से लिया गया।" हर्षवर्धन ने कथित तौर पर कहा था कि वह सोनम से सलाह नहीं लेते और रिया व्यस्त होने के कारण उनकी मदद (भावेश जोशी सुपरहीरो के लिए) नहीं कर सकीं।