कटिहार ज़िले के हसनगंज थाना क्षेत्र के रामा चौक पर चेकिंग अभियान के तहत हेलमेट न लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को जुर्माना भरना पड़ा। एएसआई अनिल कुमार पासवान के मुताबिक, दोपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक को मालवाहक वाहन बना रखा है और ज़रूरत से ज़्यादा सामान लोडकर तेज़ स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।