केरल का मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट सीटबेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों का पता लगाने के लिए स्पीड डिटेक्शन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेगा। केरल के संयुक्त परिवहन आयुक्त राजीव पुथलथ ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में परीक्षण के दौरान इस टेक्नोलॉजी से 98% सटीक परिणाम मिले। बतौर पुथलथ, एआईयुक्त कैमरा वाहन के रफ्तार संबंधी रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराएगा।