तब्बू ने बताया है कि 'हैदर' (2014) फिल्म में शाहिद कपूर की मां बनने का किरदार उनकी ज़िंदगी का सबसे कठिन रोल था, जिसमें उनका संबंध दो लोगों से दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि वह 'गोलमाल अगेन' से पहले 'बीवी नंबर वन' में कॉमेडी कर चुकी हैं इसलिए ऐसा नहीं है कि वह हास्य के लिए फिट नहीं हैं।