Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹100 करोड़ क्लब में सबसे ज़्यादा बॉलीवुड फिल्म सलमान की
short by नवीन शर्मा / on Wednesday, 6 July, 2016
बॉलीवुड में ₹100 करोड़ के क्लब में सबसे ज़्यादा फिल्म अभिनेता सलमान खान के नाम हैं, जिनकी 9 फिल्मों ने ₹100 करोड़ से ज़्यादा कमाए हैं। गौरतलब है कि सलमान ने यह उपलब्धि पिछले 5 वर्षों में हासिल की है, जिसमें ₹100 करोड़ की कमाई करने वाली उनकी पहली फिल्म 'दबंग' (वर्ष 2010) थी।
read more at Google