अस्पताल में बेड पर भर्ती मां के सामने बेटी ने डांस करते हुए बनाई रील, हुई आलोचना

एक युवती ने अस्पताल में बेड पर भर्ती मां के सामने 'भीतर-भीतर आग लगे' गाने पर डांस करते हुए रील बनाई और वीडियो वायरल होने पर अब उसकी आलोचना हो रही है। ट्रोल होने पर युवती ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी मां ठीक महसूस कर रही थी और डिस्चार्ज होने में वक्त था इसलिए उस दौरान रील बनाई।

Load More