ऐक्ट्रेस शहनाज़ गिल हुईं Oops मोमेंट का शिकार, तस्वीरें ले रहे पैपराज़ी को किया मना
मुंबई के एक इवेंट में ऐक्ट्रेस शहनाज़ गिल ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं और उस समय तस्वीरें ले रहे पैपराज़ी से कहा, "अरे भाई थोड़ा रुक जाओ, साइड हो जाओ।" दरअसल, शॉर्ट ड्रेस में पहुंची शहनाज़ सोफे पर बैठे हुए अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं। हालांकि, पैपराज़ी नहीं रुके जिसके बाद उन्होंने ड्रेस पर हाथ रखकर तस्वीरें खिंचवाईं।